वो छोटा सा घर, चौपाल के सामने संकरी गली, खुली बेतरतीब नालियाँ दस कदम दूरी पर सरकारी नलका नलके के हत्थे के छोर का स्वाद और उसका रंग.... किनारे से घिसा हुआ कितने सारे घरों के बीच में था वो.... कई बार तो उसी के तने पर बाँधकर गाँव वाले अपनी भैंसे भी नेहला लिया करते छत की मुंडएर पर नीम की टेहनियों का छूना, बढ़ना और वहीं छत से नीचे सपेरे को अपना खेल दिखाते देखना गाँव की दोपहर में कहानी वाली चुड़ैल से डरना, जो बच्चे उठा ले जाती शायद डर की नीव वहीं डली दीवार के आले में सेंजी लगाना वो दुकड़ियाँ में बिछा तखत वहीं बैठकर दरवाज़े के बाहर चौपाल पर घटती बड़ती भीड़ देखना पड़ोस की वो तुतलाती 'डॉली' शायद मेरी सबसे पहली सहेली, उसका वो अतरंगी बड़ा भाई फूल गोभी के कीड़े खाने की शर्त लगाता वो दादा की उम्र का 'रतिया' जिसे बच्चे बूढ़े सब नाम से बुलाते बताते हैं परदादा के भाई उसे कहीं दूर दराज़ से उठाकर ले आये घर के ठीक पीछे वो भूरी आँखों वाली चंचल चाची और उनके दो अव्वल शैतान लड़के घर के बायीं ओर 'कटार बाबा' की महकती दुकान उनकी कंजूसी और बेअतबि किस्सों में मशूर थी और इन्ही किस्सों की ...
ईमान से कहुँ ? या रहने दूँ उसे ? ईमान भी तो सुस्त है, शाँत कहीं, छुपा रहना चाहता है आज थक गया है जिंदा रहना, चलते रहना.... इन सब में ईमान का सीला चेहरा अपनों में अकेला ईमान रोज़मर्रा की छोटी छोटी लड़ाइयों में खुदको सिकोड़ता ईमान ईमान है भी या नही...?... या उसे याद करना था बस...? शायद चल बसा कि एक बार फिर... जो है नहीं, उसका ईमान जहाँ सबसे गहरा है, जिसके नीचे कुछ नहीं उसी की तलाश में.. For a SEHAJ Conversation and to share your unique opinions, Please visit our YouTube Channel Unmukt Anu 😊
Remember how we expect not being lied to when we ourselves have never shied away from lying in the first instance?? It's like we always fall into the trap of our own excuses to witness a beautiful world but not moving our little finger to make it one. In the 1960's when a bunch of intellectuals couldn't hold back their vomit any longer, they eventually colored and covered the JANTAR MANTAR in their so-called demand for a class monitor to tame a rogue class. Well, it never meant to and never did any good. The country brought in the Lokpal Amendment act in 2014 to set the government officials in check. It seemed that all efforts of Anna Hazare and the alikes will now be paid off well. Corruption will magically disappear and humanity can now live as primitively as it is. So, what happened? Where is that magic wand? C'mon, who are we fooling?? Only ourselves. No Lokpal can rectify the fault in our stars, in fact the fault is within us. We have become dependent on the...
Comments
Post a Comment